VIDEO+OTHER
Wednesday, December 10, 2014
anmol riste
बड़े अनमोल हैं ये खून के रिश्ते👬
इनको तू शर्म-शार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले-ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर"
Teri aankhon se kaash koi ishara to hota,
Teri aankhon se kaash koi ishara to hota,
kuch to meri jaan jeene ka sahara to hota,
tod dete hum har ek rasam zamane ki,
tune ek baar mohabbat se pukara to hota
Monday, December 8, 2014
उनके नाम का एक ख़त कमीज़ की जेब में रख कर चले थे.!.
उनके नाम का एक ख़त कमीज़ की जेब में
रख कर चले थे.!.
जो क़रीब से गुज़रा पूछता है,
ये कौन सा इत्र है जनाब..!!..
------------------------------------------------------------------------
मुद्दत से जागी आँखों को
एक बार सुलाने आ जाओ.!.
माना कि तुम्हें प्यार नहीं,
नफरत ही जताने आ जाओ..!!..
तुम्हीं जो रूठ गए, गायें भी तो क्या गायें!
तुम्हीं जो रूठ गए, गायें भी तो क्या गायें!
हमारा गीत भी रोने का बहाना होगा
लोग कहते हैं कि 40000 का रॉयल पेंट लगाए तो घर रंगीन दिखता है ----
लोग कहते हैं कि 40000 का रॉयल पेंट
लगाए तो घर रंगीन दिखता है ----
;
;
;
;
;
;
;
;
अरे पागल ! 400 की रॉयल स्टैग
पीयो सारा शहर रंगीन दिखेगा --
उसकी नफरत करने की इन्तेहां तो देखो....
उसकी नफरत करने की इन्तेहां तो देखो....
ऐ दोस्तों....
जब मैंने उससे कहा, मुझे मोहब्बत है
तुम्हारी जुल्फों से..
.
तो वो 'टकली' हो गई..पगली....!!!
मैं हँसता हूँ तो बस अपने गम छिपाने के लिए,
मैं हँसता हूँ तो बस अपने गम छिपाने के लिए,
और लोग देख के कहते हैं काश हम भी इसके जैसे होते !
किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ लेना दोस्तों
किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ
लेना दोस्तों
दरअसल छोटी सी इस उम्र मैं परेशानियां बहुत
हैं...!!
attitude
Put your Attitude in your Pocket .. I have my own
Older Posts
Home
Subscribe to:
Comments (Atom)