Sunday, December 7, 2014

Mujse mt puch ku Ehsaas ki peeda kya hai

Mujse mt puch ku 
Ehsaas ki peeda kya hai...

Dup esi thi ki 
Humne apne saye ko bhi jalta dekha hai...

ना कर शक मेरी मुहब्बत पर ऐ पगली...

ना कर शक मेरी मुहब्बत पर ऐ पगली....
गर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी....!!

मुझे हर शख्स डाकिया लगता है.

जब से बंद हुआ है तेरे खतों का सिलसिला..
मुझे हर शख्स डाकिया लगता है..

"आज तक हम ये समझ ही नही पाये..

"आज तक हम ये समझ ही नही पाये....
कि हमने उसे
खोया....
या उसने हमे खो दिया.......!!

मत इंतज़ार कराओ हमे इतना कि वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाये....
क्या पता कल तुम लौटकर आऔ, और हम खामोश हो जाएँ .... !!

उम्र तमाम गुजार आये हैं हम उनके इंतजार मे

उम्र तमाम गुजार आये हैं हम
उनके इंतजार मे 

आज वोह कहते हैं
पहले कभी तुम्हे देखा नही.

Kabhi Humne Kisi Ko Aazmaya Hi Nahi..

Kabhi Humne Kisi Ko
Aazmaya Hi Nahi..
....
Jitna Pyaar Diya Utna
Paya Hi Nahi..
....
Kisi Ko Humari Bhi
Kami Mehsus Ho
....
Par Khuda Ne Hume
Aisa Banaya hi Nahi......!!

" क्यों करते हो गुरूर ...... अपने ठाठ पे ,

" क्यों करते हो गुरूर ......
अपने ठाठ पे ,
-
मुठी भी खाली रहेगी ......
जब पहुंचेगे घाट पे !!

किसी से न कहना मेरे तिल तिल मारने की वजह तुम हो

किसी से न कहना मेरे तिल तिल मारने की वजह तुम हो
मेरे जिस्म पे जो घाव लगे हैं उन घावों को देने वाले भी तुम हो
मैं कैसे कह दूं दुनिया से तुम ही वो रकीब हो जिसने मुझे गम दिए
क्योंकि इन ज़ख्मो पे जो लगेगा वो मरहम भी तो तुम ही हो।

bhul jayega ek din wo mujhe.....HEART TOUCHING

Ek dulhan ka letter
uske bf ki aane wali gf k liye...
.
Jisne apne parivaar ke liye apne
payar ko chora....
Aaj apne parivaar ke liye maine
payar ko kho diya,
Ye dard sahne ke baad v logo ne mjhe
bewafa kah diya,
Mai khud ko maaf nahi kar paungi
kabhi, Ye use mai smjha nahi paungi
kabhi, Tum jb aaogi uski zindgi me use
smbhal lena, Bhul jaye wo mu je use itna pyar dena,
Use mitha nhi pasnd h khyaal rkhna,
Sardiyo me aksar bimar ho jata hai
dhyan rkhna, Kabhi kabhi bahut gussa ho jata hai,
Pyaar se pucho to ro jaata hai,
Usey gusse me kabhi kuch krne mtdena,
Us barishon me kavi akele rahne mt dena,
Kabhi mjhe yaad kar baithe to usey chor kar mt jana,
Bas usey kas kar apni baho me bhar lena,
Bhulega wo sab kuch ek din.
Bhul jaega wo mjhe b ek din.....

Kuch girls 5 Rs ka net pack dalwayengi

Kuch girls 5 Rs ka net pack dalwayengi
or facebook
pe bhav
.
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.
.
5000 ka khayengi

''जब मम्मी डाँट रहीं थी तो कोई चुपके से हँसा रहा था



''जब मम्मी डाँट रहीं थी तो कोई
चुपके से हँसा रहा था
:: वो थे पापा ::
''जब मैं सो रही थी तब कोई
चुपके से सिर पर हाथ
फिरा रहा था
:: वो थे पापा ::
''जब मैं सुबह उठी तो कोई बहुत
थक कर भी
काम पर जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''खुद कड़ी धूप में रह कर
कोई मुझे
एसी में सुला रहा था
:: वो थे पापा ::
''सपने तो मेरे थे पर उन्हें
पूरा करने का रास्ता कोई और
बताऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''मैं तो सिर्फ अपनी खुशियों में हँसती हूँ
पर मेरी हँसी देखकर कोई अपने
गम भुलाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''फल खाने की
ज्यादा जरूरत तो उन्हें है पर कोई मुझे
सेब खिलाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''खुश तो मुझे होना चाहिऐ कि
वो मुझे मिले पर मेरे जन्म लेने की खुशी कोई और
मनाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''ये दुनिया पैसों से चलती है पर
कोई सिर्फ मेरे लिऐ
पैसे कमाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं पर
कोई बिना दिखाऐ भी इतना प्यार किऐ
जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''पेड़ तो अपना फल खा नही सकते
इसलिऐ हमें देते हैं पर कोई अपना पेट
खाली रखकर भी
मेरा पेट भरे जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''विदा तो मैं हो रही थी पर मुझसे भी
अधिक आंसू कोई और
बहाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
पलको के किनारे हमने भिगोए ही नहीं,
वो सोचते है हम रोए ही नहीं,
वो पूछते है ख्वाब में किसे देखते हो,
हम है कि एक उम्र से सोए ही नहीं।