Wednesday, December 3, 2014

heart touching story

एक लड्का ने अपने कलास की एक
लड्की को परपोज किया और लड्की राजी हो गई.!!!
लड्का अकसर कहा करता था कि मै बिना दिल
का जी रहा हूं..!!
कयोकि मेरा दिल तेरे पास हैं.!!!
कुछ दिनो के बाद लड्का ने अपना इरादा बदल
लिया.!!!
और लड्की से कहा कि मै तुमसे शादी नही कर
सकता..!!!
कयोकि मेरे परिवार की खुशी मे ही मेरी खुशी हैं..!!!
लड्का ने कहा कि हम हमेशा दोसत ही रहेगे..!!!
और लड्की मान गई..!!!
कुछ दिनो के बाद लड्के की शादी हुई तो..!!!
उस लड्की ने उसे तोहफा भेजा..!
लड्का ने तोहफा खोलते ही रोना चालु कर दिया..!
कयोकि तोहफा मे लड्की का दिल था वो भी खून से
लथपत..!!
और लड्की ने लिखा था..!
अरे पागल तुमहारा दिल तो मेरे पास..!?
उसे भेजवा रही हूं..!!
अपने पतनी को कया तोहफा दोगे.!! —

No comments: